क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें जानें ये भी
भारत में लगभग 100 करोड़ लोगों के पास भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड है।
12 अंको का Unique नंबर हर नागरिक को सौपा गया जिसने-जिसने अपना Aadhaar Enrolment कराया.
सरकार तरफ से यह आदेश आया की आधार नंबर को अलग अलग सर्विसेज जैसे PAN CARD, LIC Policy, Bank Account etc से Link करना अनिवार्य है
दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट हम बातयेंगे कि Masked Aadhar क्या और आप इसे कैसे डाउनलोड
कर पाएंगे तो दोस्तों चलते है हम आज की इस जानकारी के तरफ
इस से नागरिक के Privacy पर बुरा असर पारा. Aadhar Number अब हर जगह फ़ैल गया.
इसी से बचने के लिए UIDAI ने Masked Aadhaar को अपनाया.
Pricay को लेकर अब Masked Aadhaar को अपनाया
आधार कार्ड के डाटा को सुरक्षित बनाने के लिए प्राधिकरण समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आती रहती है।
इस से नागरिक के Privacy पर बुरा असर पारा. Aadhar Number अब हर जगह फ़ैल गया.
इसी से बचने के लिए UIDAI ने Masked Aadhaar को अपनाया
हाल ही में यूआईडीएआई ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड पर मौजूद आधार नंबर को छुपा सकते हैं।
जरुर पढ़े :-Aadhaar कार्ड हिस्ट्री: कैसे चेक करें कि कहीं आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ
इस फीचर का नाम ‘Masked Aadhaar’ रखा है। इस फीचर के इस्तेमाल से आपके 12 डिजिट वाले आधार कार्ड के शुरुआती 8 डिजिट छुप जाते हैं।
आधार कार्ड पर केवल आखिर के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं। यूआईडीएआई के द्वारा बातया गया कि
इस आधार को भी वैध ही माना जाएगा और इसका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है।
Masked Aadhaar को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
जरुर पढ़े :-आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से ऐसे आधार संशोधन
Masked Aadhaar’ को डाउनलोड करने के
Masked Aadhaar’ को डाउनलोड करने के लिए आपको uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद Aadhaar Enrolment में डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
यहां आप सबसे पहले आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट
आईडी चुने जिसके जरिए आप e-Aadhaar डाउनलोड करना चाहते हैं।
इसके बाद सबसे ऊपर सामान्य आधार और ‘Masked Aadhaar’ का ऑप्शन दिखेगा
जहां से Masked Aadhaar को चुनें।
इसके बाद आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी डालें।
इसके बाद अपना नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड डालें और OTP के लिए रिक्वेस्ट करें।
जब OTP आपके पास आ जाए तो OTP दर्ज करें और इसके बाद Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें।
नोट:- Masked Aadhaar भी सयांन्य आधार कार्ड की तरह ही डाउनलोड होगा बस आपको I want a masked Aadhaar [ ] बॉक्स में टिक करना है
मास्क्ड आधार कार्ड का PASSWORD क्या है
आधार कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद अब को इसको ओपन करना होगा जिस प्रकार Regular आधार कार्ड पासवर्ड
प्रोटेक्टेड होता है इसी प्रकार मास्क्ड आधार भी पसवर्ड से लॉक्ड होता है. इसका पासवर्ड
निकालने के लिए अपना नाम और जन्म वर्ष का जरुरत पड़ेगा।
मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की Regular आधार कार्ड और Masked आधार कार्ड का Password पूरा सामान होता है
Masked Aadhaar किन -किन जगहों पर होगा मान्य
Masked Aadhar Card आपके Regular आधार कार्ड के जगह Use आ सकता है
आप इसे एक Identity Proof के तौर पर उपयोग कर सकते है. यह कार्ड आप हर जगह जैसे कोई
Hoteal, Train, Flight, KYC, Online Transaction, etc पर पूरी तरह से Valid है.
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए
क्लिक करे और साथ ही शयेर भी करे