काले से गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीके gora kule se gorg

काले से गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीके

हेलो दोस्त में पिंकी कश्यप आप को बताना चाहुगी की त्वचा को kale se काले से गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीके gora kule se gorg, काले के गोरा: देश के  हर व्यक्ति गोरा होने की तमन्ना  रखता है। क्योकि यहाँ व्यक्ति की पहचान उसके गोरे रंग से ही की जाती है. आज कल के समय में मन की सुंदरता का कोई आवशकता नही  है गोरे होने चाहिए

तो बस बाहरी सुंदरता का. गोरेपन को हमारी खूबसूरती का महत्व माना जाता है, जो जितना गोरा है वो उतना खूबसूरत है. जिस कारण हम गोरे दिखने का ज्यादा  से ज्यादा प्रयोग  करते है. ffair skin इसके लिए महंगी से  मंहगी क्रीम्स सहारा लेते है, जो हमारी त्वचा को हानि पहुंचाते है गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीकेkale or gore sarkari dna

त्वचा के काले होने के लक्षण :

धुप व प्रदुषण के अत्यधिक संपर्क में

आने से. • चेहरे पर दाग धब्बे और

टैनिंग से. • बाजार में मिलने वाली

क्रीम  का अत्यधिक प्रयोग करने से.

• असंतुलित खान पान के कारण, • ठीक से पानी का सेवन नहीं करने से.

गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीकेनिखरी त्वचा पाने के लिए खाने पीने का ध्यान रखना भी जरुरी है – गोरी त्वचा

पाने के लिए बाहरी देखभाल करने के साथ साथ भीतरी देखभाल करना भी आवश्यक है. त्वचा के रंग को

निखारने में आपके खान पान का सबसे बड़ा महत्त्व होता है. यदि आपका खान पान अच्छा है तो

आपकी त्वचा भी निखरी रहेगी खान पान पर प्रभाव पड़ने से आपकी त्वचा भी प्रभावित होती है

इसलिये निखरी त्वचा पाने के लिए अपने खान पान का ध्यान रखें. इसके लिए:गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीके

  • अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. • खाने में हरी सब्जियों को सम्मिलित करें, • विटामिन और प्रोटीन का सेवन करें, • कम से कम चाय कॉफ़ी पीएं. • धूम्रपान आदि बुरी आदतो के सेवन से

गोरी त्वचा को निखरे बेकिंग सोडा से 

ऐसे तो बेकिंग सोडा का प्रयोग खाने के प्रयोग  किया जाता है. लेकिन क्या आप जानती है की इसके

प्रयोग से आप निखरी त्वचा भी पा सकती है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता

नहीं है. एक पात्र में बेकिंग सोडा लें और उसमे थोड़ा सा पानी डालें

गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीके

अब इन दोनों मिश्रणों को अच्छी तरह से मिलाएं. मिलाने के बाद 15 मिनट के लिए इसे

अपने चेहरे और त्वचा पर लगे रहने दें. इस मिश्रण को लगाने से पूर्व एक बात का ध्यान रखें की.

आपका चेहरा पूरी तरह से साफ़ हो यदि ऐसा नहीं है तो फेस वाश की मदद से अपना चेहरा साफ़ कर लें. 

चन्दन और बेसन के प्रयोग से पाएं निखरी त्वचा –

चन्दन और बेसन का प्रयोग अक्सर त्वचा का रंग निखारने के लिए ही किया जाता है. खास तौर से

शादियों में दुल्हनों के लिए. क्योकि इसमें एंटीऑक्ससिडेंट्स के ख़ास गुण पाए जाते है जो आपकी

त्वचा को कुदरती रूप से निखारते है. निखरी त्वचा पाने के लिए चन्दन और बेसन को मिलाकर

लगाने से इसका दुगना असर होता ह

गोरा व् निखारने के अद्भुत तरीके

. इसके लिए सर्वप्रथम एक बर्तन  में चन्दन पाउडर, बेसन की बराबर मात्रा डालें. अब पानी डाल कर

अच्छी तरह से मिला लें. अब इसमें थोड़ा सा दूध भी डालें और मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपनी

त्वचा पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद  पानी की मदद से इसे साफ़ कर दें.

  1. गोरी त्वचा के लिए गुलाब जल –

गुलाब जल का प्रयोग भी एक ऐसा उपाय है जिसकी मदद से निखरी त्वचा पायी जा सकती है. ये आपकी

त्वचा को टोन करके उसे पोषण देते है जिससे उसमे निखार आता है. इसके लिए गुलाब जल में दूध को mix

करके इसे अपनी त्वचा पर लगाएं. बेहतर होगा यदि आप इसका प्रयोग रात में करें. इससे इस मिश्रण को

काम करने का अधिक वक्त मिलेगा और अपनी त्वचा बहतरीन पायेगे 

दूध और केले का प्रयोग milk or banana

गोरा व् निखारने के अद्भुत के लिए दूध हमारी हड्डियों को मजबूत करता जबकि केला उसके इस काम में उसे सहयोग करता है। लेकिन क्या आप जानती है की दूध और केले की ये जोड़ी आपकी त्वचा के लिए भी बहुत आच्छी है। इन दोनों के प्रयोग से निखरी त्वचा पाई जा सकती है। इसके लिए पका हुए केला लें और उसमे थोड़ा सा दूध मिलाएं

इसे भी पढ़े :-मुंहासे दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय Pimpal ko dur karne upay

अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाने के पश्चात अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट लगे रहने के बाद इसे पानी से धो लें, कुछ ही प्रयोग से आपको त्वचा में परिवर्तन  आ जाये गा 

निखरी त्वचा पाने के लिए आम  mango के छिलके का प्रयोग –

आम खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगता है लेकिन क्या कभी इसका प्रयोग अपनी त्वचा को निखारने के लिए किया है. निश्चित तौर पर नहीं. क्योकि शायद आप नहीं जाने की इसके छिलके के प्रयोग से त्वचा को भी निखारा जा सकता है. आम के कुछ छिलकों को दूध के साथ mixer में डालकर पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें

इसे भी पढ़े :-जल्दी गोरा होने के 10 घरेलु आसान तरीके एवं नुक्से

अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और 25 मिनट तक लगे रहने दें. थोड़ी देर बाद इसे पानी से धो लें आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा. इसके अलावा एलो वेरा, हल्दी, शहद, केसर, गुलाब के फूल और नीम की पत्तियों का प्रयोग करके भी निखरी त्वचा kale se gorg पा सकते है.

दोस्तों ऐसी ही टिप्स पाने के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे