ऑनलाइन जन्म व मृत्यु पंजीकरण कैसे करे

ऑनलाइन जन्म व मृत्यु पंजीकरण कैसे करे

हेल्लो दोस्तों मै हूँ मोना शुक्ला आज हम आपको बातयेंगे किआप  ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का पंजीकरण कैसे करा सकते है दोस्तों जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरुरी है दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में आप

आप जन्म और मृत्यु पंजीकरण से जुड़े सभी सवालों के जबाब भी जान पाओगे दोस्तों जैसा की आप जानते है की आज इन्टरनेट का जमाना है इस लिए हमें इन्टरनेट से होने वाले काम की पूरी जानकारी होना जरुरी है तो दोस्तों चलते अपनी आज की पोस्ट पर जान्तरे कैसे ऑनलाइन पंचीकरण के बारे में

ऑनलाइन जन्म और मृत्यु पंजीकरण कैसे करे

जन्म प्रमाण पत्र – मृत्यु प्रमाण पत्र  भारतीय जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 ( Registration of Births & Deaths Act, 1969 ) ( Birth And Death Registration Act In India ) के तहत

प्रत्येक व्यक्ति के जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण 21 दिन के अन्दर करवाना अनिवार्य है.

21 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर मृत्यु को पंजीकृत करने में विफलता की स्थिति में, एक गैर-आपत्ति प्रमाण

पत्र (एनओसी) प्राप्त करना होगा, जो तब जारी किया जाता है जब मृत्यु के बाद एक वर्ष से अधिक समय तक मृत्यु

प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया हो ।

आवेदक प्रमाण पत्र के लिए लोक सुविधा केंद्र, उपायुक्त कार्यालय के रसीद काउंटर पर आवेदन कर सकता है।

जन्‍म-मृत्‍यु पंजीकरण अधिनि‍यम 1969 के नियम 9(3) के अनुसार जन्‍म या मृत्‍यु  चाहे

कितना भी पुराना हो  हो, उसका Registration कराया जा सकता है.

ऑनलाइन जन्म और मृत्यु पंजीकरण कैसे करे

दोस्तों सबसे पहले आप जब फार्म को ऑनलाइन करने जायेगे तो सारे पेपर लेके आपने नजदीकी CSC सेंटर

पर जाकर कर सकते है और फिर वेबसाइट खोलने पर आपको दायीं तरफ यूजर लॉग इन का कॉलम दिखाई देगा

जिसमे आपको नीचे sign up पे क्लिक करना है सबसे पहले आप जिस राज्य से हैं वहां के राजस्व विभाग से संपर्क

करें।अगर आप शहर में रहते हैं तो शहरी विकास मंत्रालय से और गांव से हैं तो ग्रामीण विकास मंत्रालय से आप

मृत्यु प्रमाणपत्र का फार्म हासिल कीजिये। जन्म एवं  मृत्यु पंजीकरण अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के बाद हम

स्थानीय रजिस्ट्रार नगर निगम, स्थानीय पी.अच.सी सेंटर या सिविल हॉस्पिटल में जाकर वहां से  जन्म एवं  मृत्यु

सर्टिफिकेट ले सकते है इसके लिए हमें 40  रूपये के आस पास फीस जमा करवानी होती है प्रत्येक राज्य में ये

फ़ीस और समय अलग अलग हो सकती है जानकारी  प्राप्त करके ही पैसे जमा करे अगर आप ऑनलाइन जन्म

और मृत्यु पंजीकरण नही करवाना चाहते तो इसका दूसरा तरीका ऑफलाइन यानि कार्यालय में जाकर जन्म और मृत्यु

पंजीकरण. Birth And Death Registration Rules

Ayushman Bharat kard kaese banaye jaan lo

मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी आप हमारे फेसबुक पेज फ़ॉलो करे और दोस्तों अगर है आपका कोई सवाल तो हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे