एक साल में कितनी बार Passport Apply कर सकते हैं आप

How to Apply online passport, passport renewal process, online passport application
passport enquiry number, passport application form online registration

एक साल में कितनी बार पासपोर्ट अपॉइंटमेंट ले सकते हैं आप

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज हम इस पोस्ट में आपको बातयेंगे कि आप

एक साल में पासपोर्ट के लिए कितनी बारे अप्लाई कर सकते है तो दोस्तों चलिए चलते है हम अपनी पोस्ट पर

पासपोर्ट तथा नए मामलों में पुलिस सत्यापन जरूरी होता है। वहीं, री-न्यू कराना हो या गुम हो जाने

पर दूसरा पासपोर्ट बनवाना हो तो पुलिस सत्यापन जरूरी नहीं होता। वैसे यह पासपोर्ट ऑफिसर तय करता है।

आपके दस्तावेजों की जांच के बाद आपका अपॉइंटमेंट फिक्स होता है

दोस्तों जब आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन ‌आवेदन करते हैं तो आपके दस्तावेजों की जांच के बाद

आपका अपॉइंटमेंट फिक्स होता है। इसकी सूचना आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आती है।

यदि आप शहर से बाहर हैं या किसी कारण पासपोर्ट सेवा केंद्र पर उपस्थित नहीं हो पाते हैं

तो ऐसी स्थिति में सूचना देकर आप दोबारा अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। दोस्तों अगर यदि आवेदक किसी कारणवश

90 दिन के भीतर सपोर्ट ऑफिस में उपस्थित नहीं होते हैं तो आपको दोबारा आवेदन करना पड़ेगा।

ऐसा आप वर्ष में सिर्फ दो बार कर सकते हैं। तीसरी बार आवेदन के लिए अगले वर्ष तक इंतजार करना होगा।

पासपोर्ट बनवाने को लेकर कुछ जरुरी  टिप्स

ऐसे होता है पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट एक बहुत मूल्यवान दस्तावेज है। यह गलत हाथों में न जाए

इसके लिए पासपोर्ट ऑफिस द्वारा जारी लेटर पर पुलिस आवेदक के घर जाकर जांच करती है।

पुलिस मैन सभी दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी देखने के बाद उनके फोटो अपने टैब में लेता है।

संतुष्ट होने के बाद वह अपनी रिपोर्ट तथा ई-कॉपी पासपोर्ट ऑफिस भेजता है। कोई बात उसे खटकती है तो उसकी

जानकारी भी वह अपनी रिपोर्ट में देता है। इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस से आपके नाम का पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है।

यह भारतीय डाक द्वारा ही आपके घर पहुंचाया जाता है।

How to Apply online passport

यदि आप घर पर नहीं हैं तो डाकिया इसे आपके परिवार के सदस्य को नहीं देगा।

आपके साइन लेकर ही आपको दिया जाएगा। यदि आप घर पर नहीं मिलते हैं,

तो इसे रिसीव करने के लिए आपको डाकघर जाना पड़ सकता है।

यह भी ध्यान रखें

इमरजेंसी केस या मेडिकल ट्रीटमेंट का मामला हो तो बगैर अपॉइंटमेंट के पासपोर्ट ऑफिसर से मिल सकते हैं।

अब ऑनलाइन आवेदन पर रसीद का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। आपको जो एसएमएस आता है, वह पीएसके में स्वीकार किया जाता है

नाबालिग के पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है

दोस्तों अगर कोई आवेदक की उम्र पांच वर्ष होती है या 18 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, तक सीमित है।

लेकिन 15 से 18 वर्ष वाले 10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए विभिन्न शुल्क लागू होते हैं और यह 36 पृष्ठ का ही बनता है।

ऐसी ही ताज़ा और सटीक न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और आपको हमारी न्यूज़ कैसी लगी

हमे जरुर बताये और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे