इस तारीख से बंद हो जाएंगे SBI के 90 करोड़ डेबिट

इस तारीख से बंद हो जाएंगे SBI के 90 करोड़ डेबिट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की योजना अगर सफल होती है तो जल्द ही हर जगह दिखने वाले प्लास्टिक के डेबिट

कार्ड अतीत की बात होंगे। देश का सबसे बड़ा बैंक इसकी जगह पर अधिक डिजिटल भुगतान प्रणाली

लाने की दिशा में काम कर रहा है।

SBI CARD (FILE PHOTO)

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है  की  देश के सबसे बड़े

सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर हैबैंक जल्द ही अपने

एटीएम कार्ड को बंद करने जा रहा है। SBI के करोड़ों खाताधारकों को बैंक के इस फैसले से

झटका लगने वाला है। एसबीआई ने प्लास्टिक डेबिट कार्ड बंद करने का फैसला कर लिया हैं

इसी योजना के तहत बैंक 90 करोड़ एटीएम कार्ड को बंद करने की तैयारी कर रहा है।

इस तारीख से बंद हो जाएंगे SBI के 90 करोड़ डेबिट कार्ड

दोस्तों अगर आपका भी खाता State Bank of India में तो इसे जरुर पढ़े दोस्तों  स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश

कुमार ने बताया है कि उनकी योजना है कि जल्द ही डेबिट कार्ड को विड्रा करने की है। तय समय के मुताबिक SBI

18 महीनों में अपने सभी 90 करोड़ डेबिट कार्ड को बंद करने की तैयारी कर रहा है। एसबीआई के इस फैसले के

बाद SBI खाताधारक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके बाद सिर्फ digital payment service काम

करेगी। आपको बता दें कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं। एसबीआई का लक्ष्य है कि

18 महीने बाद सभी ATM कार्ड को बंद कर दिया जाए। इसके बाद सवाल उठता है कि इसके बाद आप कैश कैसे

निकालेंगे तो दोस्तों चलते है जानते State Bank of India ने इसके स्थान पर क्या नई सुविधा देगी

इसे भी जरुर पढ़े :- बैंक से एटीएम कार्ड जारी होते ही हो जाता है इंश्योरेंस

YONO के जरिये निकलेगा ATM से पैसा

दोस्तों State Bank of India  द्वारा 90 करोड़ एटीएम कार्ड बेकार के बाद दोस्तों यहा पर

सबसे बड़ा जो सवाल है यहीं उठ रहा है कि आखिर इसके बाद SBI खाताधारक पैसा कैसे निकालेंगे।

इसे लेकर State Bank of India के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि SBI खाताधारक

digital payment service गेटवे ‘YONO’ प्लेटफॉर्म की मदद से कैश निकाल सकेंगे।

उन्होंने कहा YONO  App की सुविधा से डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा YONO के जरिये ATM मशीनों से नकदी निकाली जा सकेगी। इसकी मदद से लोग शॉपिंग कर सकेंगे।

इसके लिए बैंक ने तैयारी की है। पहले से ही 68,000 Yono Cashpoint’ की स्थापित कर दिया है।

इसे अगले 18 महीनों में बढ़ाकर 10 लाख करने की योजना है।  डिजिटल पेमेंट गेटवे ‘YONO’

प्लेटफॉर्म की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी

दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी फ़ॉलो करे