आयुष्मान भारत के तहत हो सकेगा बड़ी बीमरियों का इलाज इसकी दरें 200 प्रतिशत तक बढ़ा दी है

आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत लाभार्थी को 5 लाख रूपये प्रति वर्ष दिये जाते है वही सरकार ने
इस योजना में इलाज की दरें 200 प्रतिशत तक बढ़ा दी है ,और कुछ बीमारियों को हटाया गया नए इलाज
की भारत सरकार ने नई लिस्ट भी जारी की है जिनका अब आप इस योजना में इलाज करवा सकते है,

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है
इस योजना में भारत सरकार 5 लाख रूपये लाभार्थी को देती है ,वह इस पैसे का इस्तेमाल
किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान खर्च कर सकता है,

इसका आप पर क्या असर पड़ेगा जानेंगे अपनी इस पोस्ट में 

दोस्तों  वही अगर पहले की बात करे तो जब लाभार्थी जब भी इलाज के लिए जाता था तो हॉस्पिटल
इलाज करने से कतराते थे यही सब समस्याये देखने मिलाती थी और पता लगा की हॉस्पिटल इलाज में
मिलने वाले पैसे को बढ़ने के लिए मांग कर रहे है इस वजह से सरकार ने 270 तरह की सर्जरी
और जाँच में मिलने वाले पैसे बढ़ा दिये है

सरकार ने 270 तरह की सर्जरी और जाँच में मिलने वाले पैसे बढ़ा दिये है

बाईपास सर्जरी, घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण, अपेंडिक्स, गाल ब्लैडर में पथरी, ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी
पेसमेकर-स्टेंट लगवाने की दरें बढ़ाई हैं। ब्रेस्ट कैंसर में सर्जरी के बाद दा के बजाय अब सात
कीमोथैरेपी दी जाएंगी। डायलिसिस भी सस्ता हुआ है। इन बदलावा पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी
(एनएचए) का गवर्निंग बोर्ड मुहर लगा चुका है।

वर्तमान में लागू 1392 तरह की जांच, प्राेसीजर और सर्जरी में से 554 काे हटाया गया है।
237 नई जांच, प्रोसीजर और सर्जरी जोड़ी गई हैं। 57 से ज्यादा जांच, प्रोसीजर और सर्जरी की
कीमतें घटाई गई हैं। 469 तरह के पैकेज में काेई बदलाव नहीं है।

इसे भी पढ़े :-अब ओला ड्राइवरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड MoU signe किया

नए फैसलाें के बाद पैकेज की संख्या करीब 900 हो जाएगी। अधिकारियों के अनुसार पैकेज के
अंदर सब-पैकेज बनाए गए हैं। इनकी कुल संख्या करीब दो हजार होगी।

अभी वर्तमान में 46 लाख से ज्यादा लाेगाें काे आयुष्मान योजना का लाभ मिला 62% मरीजों का इलाज
प्राइवेट अस्पताल में हुआ वही सरकार ने 7500 करोड़ रुपए अभी तक मरीजों के इलाज पर खर्च किये

तो अगर आप डिटेल में जानना चाहते है की किन बीमारियों में कितना पैसा मिलने वाला है तो
आप हमारे में दिये गए लिंक par जा कर देख सकते है

इनके इलाज का पैकेज बढ़ाया (आंकड़े रुपए में)

सर्जरी/प्रोसीजर माैजूदा दर नया पैकेज
बाईपास सर्जरी 90 हजार 1.25 लाख
कूल्हा प्रत्यारोपण 75 हजार 90 हजार
घुटना प्रत्यारोपण 80 हजार 90 हजार
अपेंडिक्स 12 हजार 15 हजार
अस्थायी पेस मेकर 5 हजार 15 हजार
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 46,40,000 से ज्यादा लाेगाें काे लाभ मिला
  • 10,48,65,190 परिवाराें को ई-कार्ड सौंपा गया
  • 62% मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में हुआ आयुष्मान भारत योजना के तहत 
  • 7500 करोड़ रुपए अभी तक मरीजों के इलाज पर खर्च आयुष्मान योजना के तहत 

योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन दस्तावेज लगेंगे ?

आवश्यक दस्तावेज लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें 

किन किन बीमारी का होगा इलाज ?

योजना के अंतर्गत इलाज होने वाली बीमारी 

योजना की लिस्ट में नाम गलत क्या करें ?

लिस्ट में नाम गलत होने पर क्लिक करें 

हेल्थ कार्ड बनवाते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाते वक्त ध्यान देने योग्य बाते 

योजना की लिस्ट मोबाइल पे डाउनलोड कैसे करें ?

लिस्ट डाउनलोड लिंक 

आयुष्मान भारत योजना  लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी ?

आयुष्मान भारत योजना PM-JAY योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी

वर्तमान में किन किन स्टेट में मिलेगा लाभ ?

इन राज्य के लोगो को मिल रहा लाभ 

दोस्तों ऐसी ही सरकारी योजनाओं से जुडी ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ

और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे