आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना वायरस के मरीजों को भी मिलेगा मुफ्त इलाज

कोराना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सककार ने घोषणा की है कि आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) के तहत कोरोना वायरस (कोविड-19)के लक्षणों वाले मरीज का मुफ्त इलाज किया जाएगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए)के सीईओ डॉ इंदू भूषण के अनुसार जिन लक्षणों के लिए मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत
के तहत उपलब्ध है, उनमें निमोनिया, बुखार आदि शामिल हैं। भूषण ने ट्वीट किया कि कोविड-19 के लक्षण जैसे निमोनिया, बुखार आदि का इलाज योजना के विभिन्न पैकेजों के जरिए योजना के तहत सूची में शामिल अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त कराया जा सकता है

आयुष्मान भारत योजना में सालाना 5 लाख तक
का हेल्थ कवर

दोस्तों आयुषमन योजना में 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित
गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत
लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या प्रवेट अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक
कैशलेस इलाज करा सकते हैं।

कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यह आंकड़ा 515 को पार कर चुका है।
एनएचए ने लोगों को कोविड-19 के किसी भी लक्षण के नजर आने पर चुने गए अस्पतालों
में जाने की सलाह दी है. उसने कहा है कि अस्पताल इलाज, टेस्ट और आइसोलेशन की
सुविधाओं से पूरी तरह लैस हैं।

.

आयुषमन भारत योजना का लाभ लेने के लिए यहा पर उम्र की कोई लिमिट नही है और न ही परिवार के आकार के बारे में योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं।

दोस्तों आप अपना नाम mera.pmjay.gov.in वेबसाइट से Online देख सकते हैं और 14555
की हेल्पलाइन से भी जानकरी प्राप्त कर सकते है

इसके साथ एनएचए ने एक टोल-फ्री सपोर्ट नंबर भी जारी

किया है: 1075 और 1800-112-545। इस

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे youtube video देख सकते है