आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक,अब ऑनलाइन ऐसे खोलें NPS अकाउंट
NPS निवेश का एक सही विकल्प माना जाता है। ऐसे में कुशल निवेशकों को इस ओर गौर करने की हम सलाह देते हैं
अगर आप भी NPS में निवेश का मन बनाया है तो दोस्तों मै हु मोना शुक्ला आइए जानते हैं कि घर बैठे कैसे खोलें
अपना NPS अकाउंट। दोस्तों नैशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अकाउंट खोलने के लिए भारत सरकार ने जनवरी
आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक,अब ऑनलाइन ऐसे खोलें NPS अकाउंट
2019 से आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।तो ऐसे में अब NPS अकाउंट खोलने के लिए केवाईसी
(नो योर कस्टमर) वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आपके पैन कार्ड से जुड़े बैंक खाता के जरिए पूरी की जाती है।
तो आईये हम आप समझते हैं कि आधार के बिना ऑनलाइन NPS अकाउंट कैसे खोला जा सकता है…
पैन कार्ड आधार कार्ड
►आप को ऐड्रेस प्रूफ के रूप में ड्राइविंग लाइसैंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी ले
► ऐक्टिव बैंक खाता का कैंसल्ड चेक। उसी बैंक खाता सुविधा होनी चाहिए।
►आप का पासपोर्ट साइज फोटो (4-12kb) कि हो
► सिग्नेचर (12kb)
2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
► आप को इन तीन eNPS ट्रस्ट वेबसाइटों- NSDL, Karvy और HDFC सिक्यॉरिटीज में से किन्हीं एक पर
जाएं और वहां रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
► ऐप्लिकेंट टाइप में एक इंडिविजुअल सब्सक्राइबर का आप चयन करें।
► अकाउंट टाइप में टियर I अनिवार्य जबकि टियर II वैकल्पिक है और इसके बाद में खोला जा सकता है।
औरअगर आप दूसर विकल्पों में निवेश करना चाहते हैं तो आप टियर II का चयन करें।
3. KYC वेरिफिकेशन आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
► आप उस का चयन करें जिसमें नेटबैंकिंग सुविधा वाला आपका बैंक अकाउंट है।
और आपको पहली बार सिर्फ नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करनी होगी
► आपके द्वारा दिए गए नाम या ऐड्रेस बैंक खाता उस ड्रेस से मेल खाएंगे तभी आप का वेरिफिकेशन पूरा हो पाएगा।
4. पेंशन फंड
► यहां उपलब्धि आठ पेंशन फंडों में से किसी एक का चयन करें।
►आपको ध्यान रहे कि साल में एक बार फंड मैनेजर को बदला जा सकता है।
5. निवेश के विभिन्न विकल्प
► ‘Auto’ ऑप्शन के तहत अपनी जोखिम क्षमता के मुताबिक ‘अग्रेसिव’, ‘मॉडरेट’ और ‘कन्जर्वेटिव’ में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
► ‘Active’ चॉइस में इक्विटी (70%) तक, कॉर्पोरेट बॉन्ड, सरकारी सिक्यॉरिटीज और अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट (5% तक) में से जिन ऐसेट्स का चयन करना है, उन्हें चुनें।
6. पेमेंट करें
► दोस्तों टियर I के लिए कम-से-कम 500 रुपये और टियर II के लिए
कम-से-कम 1,000 रुपये का भुगतान करें।
► और इसके बाद में आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं।
► पेमेंट अप्रूव हो जाने पर आपका PRAN अलॉट हो जाएगा।
फॉर्म डाउनलोड करें
► और भरा हुआ फॉर्म प्रिंट कर लें और उसे 90 दिनों के अंदर सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) को कूरियर कर दें
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे