नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में आपकी
फोटो साफ या सही नही है और आप उसे अपडेट या बदलना चाहते है तो दोस्तों आज की हमारी ये पोस्ट आप सभी
के लिए दोस्तों आधार कार्ड आज की डेट में बहुत ही महत्वपूर्ण identity proof है जिसे UIDAI द्वारा जारी किया
जाता है अगर आपके आधार कार्ड में आपकी फोटो साफ नही है तो कई बार हमको परेशानी का सामना करना पड़ता है
तो दोस्तों चलते अपनी आज की पोस्ट पर और आपको बताते है की कैसे आप अपनी फोटो को बदल सकते है वो भी
बहुत ही आसन तरीके से
पहला तरीका फोटो अपडेट करने का
दोस्तों इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं।
वहां आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म लेकर भरें ले और उसे जमा कर दें।
अब संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आपके बायोमेट्रिक्स उंगलियों के निशान और
आंख की पुतलियों का रेकॉर्ड लेगा और एक नई फोटो अपडेट कर देगा।
आधार अपडेट/करेक्शन फीस जमा करें।
आपको URN के साथ एक स्लिप दी जाएगी, इसे संभाल कर रखें।
इस URN की मदद से आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका ऑनलाइन फोटो अपडेट करने का
दोस्तों अगर चाहें तो सीधे UIDAI के ऑफिस में लेटर भी भेज सकते हैं।
अगर आप खुद जाकर अपडेट/करेक्शन फॉर्म सबमिट करने की स्थिति में नहीं हैं,
तो रीजनल ऑफिस को इस बारे में लिखकर भी अपना आधार फोटो अपडेट करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको UIDAIऑफिस में फोटो बदलने की रिक्वेस्ट के साथ ऐप्लिकेशन भेजना होगा।
इसे भी पढ़े :इस नए नियम से आधार कार्ड में ऐड्रेस अपडेट करना हुआ बहुत आसन
दोस्तों यहाँ पर विशेष देने वाली ये बात की आप जब भी UIDAI ऑफिस में फोटो बदलने की रिक्वेस्ट के भेजे
तो साथ में आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म जरुर भेजे साथ ही अपने नई भेजे जो आपको अपने आधार कार्ड में
अपडेट करना है फोटो की प्रमाणित कॉपी और आधार कार्ड की भी एक कॉपी इसके साथ भेजनी होगी।
आपको इस पते पर ये डॉक्यूमेंट्स है
आपको ये डॉक्यूमेंट्स ‘UIDAI रीजनल ऑफिस, खनीजा भवन, नंबर 49, तीसरी मंजिल,
साउथ विंग रेस कोर्स रोड, बेंगलुरु- 560001’ भेजने होंगे।
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए
आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो कर सकते है और साथ ही लाइक भी करे