अब Aadhar Card से तुरंन्त ही मिलेगा Pan Card, अपने आप ही बनायें, यह है बनाने की प्रकिया

नमस्कार दोस्तों ! Aadhar Card की KYC के द्वारा इंस्टेंट Pan Card प्राप्त करने की सुविधा औपचारिक रूप से

गुरूवार को चालू की गयी है, लेकिन इसका बीटा वर्जन फरवरी से ही Income Tax डिपार्टमेंट की ई-फाईलिंग

वेबसाइट पर मौजूद है. अब आधार कार्ड के द्वारा कुछ ही मिनट में आप परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card प्राप्त

कर सकते हैं. इसकी घोषणा 2020-21 के बजट के दौरान हुयी थी. e-Pan Card प्राप्त करने का यह तरीका बेहद

आसान है इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगता है यह काम आप अपने -आप से भी कर सकते है.

यह भी पढ़ें:pradhan mantri awas yojana apply online Urban | PMAY 2020

यह सुविधा, कौन-कौन से आवेदकों के लिए है  

ये सुविधा उन आवेदकों लिए है, जिनके पास आधार कार्ड है. और जिन लोगों का मोबाइल नम्बर

Uidai (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के डाटाबेस में दर्ज किया जा चुका है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की घोषणा 

Aadhar Card की KYC के द्वारा e-Pan Card की सुविधा गुरूवार को शुरू हुई है. केंद्रीय मंत्री निर्मला

सीतारमण ने की थी इसकी घोषणा.

यह भी पढ़ें:अब 24 में ही घन्टे में मिलेगा e-pass इन सेवाओं के लिए अभी करे ऑनलाइन अप्लाई

e-Pan Card जारी करने सिर्फ लगता है 10 मिनट 

आधार बेस्ड ई-केवाईसी के द्वारा ई-पैन कार्ड का बीटा वर्जन फरवरी से ही Income Tax Department

की e-Filing Website पर मौजूद है. अब तक 6.7 लाख से ज्यादा करदाताओं को इंस्टेंट पैन कार्ड जारी किये

जा चुके है. एक पैन कार्ड जारी करने में करीब 10 मिनट लगते है.

आवेदन करने का तरीका 

आवेदन का तरीका इंस्टेंट पैन कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत ज्यादा आसान है। इसके लिए पहले

इनकम टैक्स डिपार्टम की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा। वहां अपना आधार नंबर शेयर करना होगा।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सबमिट करना हो.

यह प्रोसेस पूरा होने के बाद मिलेगा एकनालेजमेंट नम्बर 

यह प्रोसेस पूरा होने के बाद 15 अंकों का एकनालेजमेंट नम्बर दिया जायेगा. यह नम्बर मिल जाने पर

e-Pan Card को पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है और इसके अलावा, आवेदक की e-Mail

आईडी पर भी भेजा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:जन धन योजना के द्वारा प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकते है खाता, सरकारी
योजनाओं का आसानी से मिलने लगेगा लाभ

30 जून तक आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना अनिवार्य 

इस साल 30 जून तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य हो गया है. ऐसा नहीं करने पर

Pan Card इन ओपरेटिव हो जायेगा, यानी उसका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नें

कहा है कि पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड नम्बर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube