अब देश को मिलेगी सस्ती और 24 घंटे बिजली जल्द होगी उदय-2 योजना शुरू

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का सरकारी डीएनए बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों सरकार ने इसी
साल 2020 आगामी माह में शुरू होनी वाली योजना उदय-2 से पूरे देश को 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी
केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के अनुसार उदय-2 योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कोयले और लकड़ी
के स्थान पर गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करने की है, जो लड़की और कोयले से पैदा की जाने
वाली बिजली से सस्ती होगी। इस योजना का लक्ष्य लोगों को 24 घंटे और सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।

उदय-2 योजना क्या है

केंद्र सरकार ने देश में सस्ती बिजली और 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा करने के लिए सरकार ने उदय-2 योजना
की शुरुआत करने वाली है इस योजना के अंतर्गत देउदय-2 योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कोयले और
लकड़ी के स्थान पर गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करने की है, जो लड़की और कोयले से पैदा
की जाने वाली बिजली से सस्ती होगी। इस योजना का लक्ष्य लोगों को 24 घंटे और सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।

देश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए बनाई नई योजना

केंद्रीय बिजली मंत्री सिंह ने बताया कि‘‘हमने हर गांव और हर घर को बिजली से जोड़ा है। हमने एकीकृत बिजली
विकास योजना (आईपीडीएस) और दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना पर काम किया ताकि बिजली का वितरण सही
तरीके से हो सके। हमने सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को लेकर नियामकीय प्रणाली बनाई है।

2015 में शुरू की गई थी उदय योजना

केंद्र सरकार ने नवंबर, 2015 में उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) शुरू की थी। इसका मकसद बिजली
वितरण कंपनियों को वित्तीय और परिचालन संबंधी दिक्कतों से निजात दिलाना था। डिस्कॉम पर वित्तीय बोझ घटाने
के लिए 16 राज्यों ने अब तक 2.32 लाख करोड़ रुपये के बांड जारी किए हैं। हालांकि, अभी भी डिस्कॉम पर 80 हजार
करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है।

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे
youtube videos देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए youtubeआइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube